Pages

Saturday, May 21, 2011

भूमि अधिग्रहण निति

                                                      

दुनिया की १२% और भारत की ७० % जनसँख्या भारत के गावों में निवास करती है| जिनमे से ५०% से ज्यादा कृषि पर आश्रित होते है| कितना ही महत्वपूर्ण विकाश क्यों न हो उपजाऊ भूमि का अधिग्रहण होना ही नहीं चाहिए और यदि हो तो उसके बदले उन्हें वैसी ही उपजाऊ भूमि दूसरी जगह उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है न  की मुआवजा  देकर अपना पिंड छुड़ाना| भारत में किसानों  को अन्नदाता की संग्या  दी  जाती है, और जैसी घटना यू. पी. में हालताज में हुई ऐसी घटना अन्नदाता के साथ तो होनी ही नहीं चाहिए|

बहायें अर्क (पसीना) खेतों में, वो भी इन्सान ही तो हैं
गरीबों का पिए जो खून, वो शैतान ही तो हैं
दिन-रात करके एक, वो देते हमें जीवन
धरती पर कृषक के रूप में भगवन ही तो हैं ||

No comments:

Post a Comment